भाजपा की युवा आक्रोश रैली को लेकर संगठनात्मक बैठक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा की युवा आक्रोश रैली को लेकर बृहद सांगठनिक बैठक आयोजित संपन्न हुई.इस बैठक में असम सरकार के मुख्यमंत्री एवं विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमन्ता विस्वा सरमा मौजूद रहे.बैठक में विशेष तौर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगामी 23 अगस्त को होने वाले युवा आक्रोश रैली को लेकर योजना को लेकर रणनीति तैयार की गई.


बैठक के उपरांत झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमन्ता विस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव प्रचार के समय में झारखंड के मुख्यमंत्री युवाओं से वादा किया था 5 लाख नौकरियां युवाओं को दी जाएगी और जब तक नौकरियां नहीं मिलती तब तक 5हजार और 7हजार का भत्ता दिया जाएगा.

अगस्त महीना समाप्त हो जाने के बाद 5 लाख नौकरियां एवं भत्ता मिलने की संभावना खत्म हो जाएगी इन्हीं सभी वर्तमान राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा युवा आक्रोश रैली निकाली जाएगी जो पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा और इस रैली निकालने का उद्देश्य होगा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी का मुख्यमंत्री इस प्रकार से युवाओं से वादा खिलाफी ना कर सके
