बोकारो में फल विक्रेता को गोली मारने वाला कोई अपराधी नहीं, बल्कि निकला बिहार पुलिस का अधिकारी! कोडरमा पुलिस ने ASI सहित पूरी टीम को दबोचा

बोकारो पुलिस फायरिंग

कोडरमा/बोकारो: बोकारो से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां फरार प्रेमी युगल की तलाश में आई बिहार पुलिस की गोलीबारी में एक फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। हैरानी की बात यह है कि गोली चलाने वाला कोई अपराधी नहीं, बल्कि खुद बिहार पुलिस के अधिकारी और सिपाही थे।

Maa RamPyari Hospital

घटना के बाद बोकारो से फरार होते वक्त कोडरमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे दल को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगों में एक एएसआई, दो पुलिसकर्मी, लड़की के पिता और उसका भाई शामिल हैं। मामले की जांच में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह खुद पहुंचे और हिरासत में लिए गए सभी से पूछताछ की।

बता दे कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से एक प्रेमी युगल फरार होकर बोकारो पहुंचा था। लोकेशन ट्रेस कर बिहार पुलिस की एक टीम बोकारो के सेक्टर-4 क्षेत्र में पहुंची। बताया जा रहा है कि फरार युगल ने किसी परिचित से फल विक्रेता विवेक कुमार साव के मोबाइल से बात की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने विवेक से पूछताछ शुरू की।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

इसी दौरान पुलिस की गोली अचानक चल गई, जिससे विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस टीम घबरा गई और विवेक से ही अस्पताल का पता पूछकर उसे भवानी मेडिकल के पास छोड़कर फरार हो गई।

paras-trauma
ccl

स्थानीय दवा दुकानदार ने विवेक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

the-habitat-ad

बोकारो पुलिस से सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो चौक एनएच-20 पर नाकाबंदी कर फरार टीम को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *