कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया ‘जुमलों का बाजीगर,’ झारखंड के मुद्दों पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप

sukhdeo bhagat sukhdeo bhagat

रांची : झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कांग्रेस ने जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने प्रधानमंत्री को “जुमलों का बाजीगर” करार देते हुए कहा कि उनके भाषणों में वादे तो होते हैं, मगर झारखंड के असली मुद्दों पर वे पूरी तरह से खामोश हैं।

Maa RamPyari Hospital

सांसद भगत ने आरोप लगाया, “प्रधानमंत्री मोदी जब झारखंड के लोगों से रोटी, माटी और बेटी की बात करते हैं, तो लगता है ये सिर्फ राजनीतिक जुमले हैं। रोटी की बात करते हैं, तो गाय का मुद्दा उठाकर असली समस्याओं से ध्यान भटका देते हैं। बेटी की बात करते हैं, लेकिन मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उस पर संसद में एक शब्द नहीं बोलते। माटी की बात करते हैं, लेकिन झारखंड के विस्थापितों को आज तक न्याय और मुआवजा नहीं मिला।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

भगत ने पीएम मोदी के “बांटोगे तो कटोगे” जैसे शब्दों को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि ऐसे बयान प्रधानमंत्री की गरिमा के खिलाफ हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या देश के प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा देती है? आदिवासी सरना धर्म कोड की लंबित मांग हो, आदिवासी राष्ट्रपति का सम्मान हो, या फिर जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के बाद बढ़ती आतंकवादी घटनाएं—इन सभी मुद्दों पर प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं?”

paras-trauma
ccl

सांसद भगत ने कहा कि झारखंड के असली मुद्दे—जैसे विस्थापन, आदिवासी अधिकार, और विकास—को भाजपा ने नजरअंदाज कर दिया है। उन्होंने तीखा आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ चुनावी फायदा उठाने के लिए झारखंड के मुद्दों का सहारा लेती है, लेकिन समाधान की बात आते ही पीछे हट जाती है। कांग्रेस ने झारखंड के लोगों से अपील की है कि वे इन “जुमलों” में न फंसे और राज्य के विकास और अधिकारों के लिए सही नेतृत्व को चुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *