झारखण्ड +2 शिक्षक संघ का प्राचार्य पद सृजन हेतु आंदोलन का आह्वान

Untitled design 20

रांची : झारखण्ड +2 शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने प्राचार्य पद सृजन हेतु सभी जिला कार्यकारिणी, प्रमंडल कार्यकारिणी एवं राज्य कार्यकारिणी समेत राज्य के सभी पीजीटी शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक एवं +2 विद्यालयों में नियुक्त लिपिकों से चरणबद्ध आंदोलन के लिए आह्वान पत्र जारी किया है। श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य में गुणात्मक शिक्षा की सुनिश्चितता एवं सरकारी +2 विद्यालयों के समुचित संचालन हेतु अनिवार्य है कि सभी +2 विद्यालयों में नियमावली के अनुरूप प्राचार्य (Principal) पद का सृजन तथा नियुक्ति हो। साथ ही, संवर्गीय वरीयता को अक्षुण्ण रखने हेतु राज्य में स्थित सभी सरकारी +2 विद्यालयों के संचालन का दायित्व सुसंगत प्रावधानों के तहत वरीय संवर्ग के पीजीटी (+2 शिक्षक) को दिया जाए। श्री ठाकुर ने याद दिलाया है कि झारखण्ड +2 शिक्षक संघ, पिछले कई वर्षों से लगातार उक्त दोनों विषयों को, जिला कार्यालय से लेकर सचिवालय तक के हर एक मंच पर प्रखरता से रखता आया है। परंतु विडंबनापूर्ण स्थिति है कि विभाग द्वारा इस पर सार्थक एवं धरातलीय कार्रवाई नहीं की जा रही है। नियमावली के अनुरूप प्रचार्य पद सृजन हेतु कई बार फाइल वित्त विभाग को भेजा गया, परंतु हर बार लौटा दी गई । इस संबंध में विधानसभा सदस्यों द्वारा कई बार विधानसभा में प्रश्न भी उठाया गया है । लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है । अतः बाध्य होकर “झारखण्ड +2 शिक्षक संघ” ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है।

WhatsApp Image 2024 09 12 at 5.28.16 PM
Maa RamPyari Hospital

संघ ने राज्य के सभी पीजीटी शिक्षकों, प्रयोगशाला सहायकों एवं +2 विद्यालयों के लिपिकों से आंदोलन के प्रथम चरण में दिनांक – 12 सितंबर, 2024, गुरुवार को काला फीता युक्त बैच लगाकर विद्यालय में कार्य करने तथा जिला कार्यालयों में ज्ञापन सौंपने की अपील की है। इस संबंध में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने राज्यस्तरीय गूगल मीट का आयोजन कर सभी राज्य, प्रमंडल एवं जिलास्तरीय कार्यकारिणी को दिनांक- 12 सितंबर को आयोजित विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया है। गूगल मीट का संचालन प्रांतीय संरक्षक सुनील कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन उदय शंकर मंडल ने किया । बैठक में संघ के प्रांतीय महासचिव राकेश कुमार, तकनीकी सचिव मृत्युंजय कुमार, संयुक्त सचिव रामविलास पासवान एवं डॉ० मनोज कुमार यादव, अंकेक्षक डॉ० हेम कांत पंडित समेत प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य, सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *