
डुमरी विधायक जयराम ने ईचागढ़ विधानसभा समाधान कार्यालय का किया उद्घाटन कहा : चांडिल डैम विस्थापित एवं और प्रदूषण को लेकर उठाएंगे आवाज
सरायकेला: सरायकेला जिला के चांडिल प्रखण्ड के डुमरी विधायक जयराम महतो के कोल्हान दौरा के दौरान विनोद बिहारी महतो चौक घोड़ानेगी स्थित ईचागढ़ विधानसभा का समाधान कार्यालय का उद्घाटन किया ,साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ईचागढ़ विधानसभा के सबसे बड़ा मुद्दा चांडिल डैम के विस्थापितों का है । इसका मुझे हमेशा…