सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता : चाईबासा के जंगलों से मिले 18 हजार डेटोनेटर, मौके पर ही नष्ट किए गए

चाईबासा,02, जुलाई 2025: पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगलों में चलाए गए एक विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 18 हजार डेटोनेटर बरामद किए गए। यह डेटोनेटर प्रतिबंधित माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों द्वारा पहाड़ी इलाके में छिपाकर रखे गए थे।

गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60वीं बटालियन और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। ऑपरेशन के दौरान हुसिपी के जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों को जमीन में छिपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि हुई। क्षेत्र की संवेदनशीलता और विस्फोटकों की खतरनाक प्रकृति को देखते हुए, बम निरोधक दस्ते की सहायता से इन डेटोनेटरों को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक (SP) का बयान:


पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “यह बरामदगी माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम करने जैसी है। नक्सली इन विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमलों या विकास कार्यों को बाधित करने के लिए कर सकते थे। समय रहते इसे नष्ट कर देना क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
संभावित खतरे को टाला गया:


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इतने बड़े पैमाने पर डेटोनेटर की बरामदगी यह दर्शाता है कि माओवादी संगठन क्षेत्र में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। बरामद सामग्री के परीक्षण और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के बाद पूरे इलाके को सील कर सघन तलाशी अभियान भी चलाया।
स्थानीय लोगों की सराहना:
इस ऑपरेशन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई गोपनीय जानकारी ने अहम भूमिका निभाई। प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग जारी रखने की अपील की है और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा है।