चतरा को नशा मुक्त और अपराधमुक्त बनाना प्राथमिकता – नये एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

Chatra New SP 2025

चतरा, 29 मई 2025: चतरा जिले को अपराध और नशे के कारोबार से मुक्त करने की दिशा में अब नई गति मिलने जा रही है। जिले के 32वें पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार शाम औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। समाहरणालय स्थित कार्यालय में निवर्तमान एसपी विकास कुमार पांडेय से उन्होंने चार्ज लिया। इस मौके पर निवर्तमान एसपी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

Maa RamPyari Hospital

“अपराध और ब्राउन शुगर कारोबार पर चलेगा बुलडोजर”

पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने दो टूक कहा कि—

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

“चतरा में अपराध पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता होगी। नशे के कारोबार, विशेषकर अफीम और ब्राउन शुगर जैसे घातक नशों की चेन को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा।”

paras-trauma
ccl

उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में ब्राउन शुगर के कारोबार में संलिप्त पैडलरों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पूरे सप्लाई नेटवर्क को तहस-नहस करने की रणनीति पर काम होगा।

the-habitat-ad

उग्रवाद, महिला सुरक्षा और असामाजिक गतिविधियों पर भी रहेगा विशेष फोकस

adani
15 aug 10

एसपी ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जाएगा। महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और अड्डेबाजी की जगहों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

“हमारी पुलिसिंग आमजन के लिए है। लोग बिना भय के अपनी शिकायत लेकर आएं, हम कानून के दायरे में रहकर हर संभव मदद करेंगे।” – सुमित कुमार अग्रवाल, एसपी, चतरा

पूर्व एसपी ने जताया चतरा के लोगों के प्रति आभार

निवर्तमान एसपी विकास कुमार पांडेय, जिनका स्थानांतरण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), रांची में एसपी के रूप में हुआ है, ने चतरा से जुड़ी अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा—

“यह मेरा पहला जिला था। चतरा के लोगों से जो स्नेह और सहयोग मिला, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।”

सभी वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

पदभार ग्रहण समारोह में सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। आयोजन सादगी और गरिमा से भरा रहा।

नये एसपी का अनुभव – जिले को नई दिशा देने की उम्मीद

बता दें कि सुमित कुमार अग्रवाल इससे पहले रांची ग्रामीण के एसपी रह चुके हैं और पुलिसिंग के क्षेत्र में कड़क छवि और सख्त कार्रवाई के लिए पहचाने जाते हैं। उनके आने से जिले में सख्त कानून व्यवस्था और नशा मुक्त अभियान को नई धार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *