- झामुमो
- झारखंड राजनीति
- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
- राजनीति
- राजनीति और शासन
- राजनीति समाचार
- राजनीतिक और श्रमिक
- राजनीतिक समाचार
- राज्य समाचार
- राज्य सरकार
- समाचार
- हेमंत सोरेन सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं राज्य के गांवों से चलती है

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को जामताड़ा व दुमका जिले में थे। वो यहां पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने वे जामताड़ा के धनुकडीह मैदान में लोगों से कहा कि मैं लगातार राज्य का दौरा कर रहा हूं। बस यही देखने आता हूं कि सरकार गांव से चल रही है या नहीं। गांव-गांव पहुंचकर तथा ऑनलाइन माध्यम से भी लोगों से संवाद कर उनकी बातों को सुन रहा हूं। मैं यह जानने का प्रयास कर रहा हूं कि आपके लिए जो योजनाएं राज्य सरकार बना रही है, वह आप तक पहुंच रही है या नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आधी आबादी (महिलाओं) के लिए “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” ऐसी योजना है, जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील की पत्थर साबित होने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गांव से चल रही है, रांची के हेडक्वार्टर से नहीं।
चार वर्षों में विकास की लम्बी लकीर खींचीः मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 4 वर्ष पहले सामाजिक सुरक्षा के तहत राज्य में काफी कम संख्या में लोगों को पेंशन मिलता था लेकिन हमारी सरकार ने कानून बना दिया कि सभी पात्र लाभुक को पेंशन से जोड़ा जाए। आज कोई भी पात्र जरूरतमंद व्यक्ति पेंशन योजना से छूटा नहीं है। विगत 4 वर्ष में वर्तमान सरकार ने जो कार्य किया है वह कार्य पिछले 20 वर्षों में नहीं किया गया था। तमाम चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार विकास की योजनाओं को निरंतर धरातल पर उतरने का काम कर दिखाया है। पिछले 4 वर्षों में हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची है।

अबुआ आवास दियाः मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा राज्य में 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिया गया। वर्तमान में हमने 20 लाख नया हरा राशन कार्ड बनाकर गरीबों के बीच बांटने का कार्य किया। हमारी सरकार खुले बाजार से भी अनाज खरीद कर राशन वितरण करती है। गरीबों को आवास देने के लिए हम लोगों ने तीन वर्ष तक केंद्र सरकार से आग्रह करते रहे, आवास आवंटन नहीं हुआ अंततः हमने निर्णय लिया कि हमारी सरकार अबुआ आवास देगी। आने वाले 5 वर्ष के अंदर सभी 20 लाख गरीबों को अबुआ आवास से आच्छादित किया जाएगा।
200 यूनिट बिजली फ्री, पुराना बिजली बिल भी माफः मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं का 200 यूनिट तक बिजली फ्री किया और 200 यूनिट तक के पुराने बकाया बिजली बिल को माफ करने का काम किया है। हमारी सरकार ने आंगनबाड़ी सहयिका, सेविका, जल सहिया सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों समस्याओं एवं परेशानियों का समाधान करने का कार्य किया है।

सभी वर्ग-समुदाय को मिल रहा योजनाओं का लाभः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के भीतर हर जाति, समुदाय और हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ राज्य सरकार दे रही है। किसी जाति विशेष के लिए योजनाएं नही बनाई गई है। “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” का लाभ भी सभी वर्ग-समुदाय की माताओं-बहनों को मिल रहा है। हमारी सरकार योजनाओं के संचालन में किसी के साथ भेदभाव नही करती है।