अपराधियों ने मचाया तांडव, कोयला व्यवसायी के पुत्र को ऑफिस में मारी गोली ।

झारखंड खबर
Share Link

रामगढ जिले के कुजू ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कोयला व्यवसायी तपेश्वर केशरी के पुत्र कोयला व्यवसायी अनिल केशरी पर घात लगाए हथियार से लैस अपराधियों ने गोली चलाई दी जिससे अनिल केशरी गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया । मौके पर मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा ,कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद , वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार , मांडू प्रभारी राम प्रवेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे है । मामला रंगदारी या लेवी से जोड़कर देखा जा रहा हैं ।

Maa RamPyari Hospital


घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात 7.30 बजे कोयला व्यवसायी तपेश्वर केशरी के पुत्र अनिल केशरी कुजू कोयला मंडी स्थित अपने कार्यालय में बैठे हुए थे । इसी बीच बाइक में सवार 2 अपराधी आए, जिसमें से एक अपराधी जो मास्क पहने हुआ था , कार्यालय में घुस कर अनिल केसरी को टारगेट करते हुए उस पर गोली चलाई , गोली उनके जांघ में लगी । और दूसरी गोली मिस कर गई । अपराधी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए । घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है । पुलिस कार्यालय में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही हैं । इससे पूर्व भी दिसंबर 2023 में अपराधी राहुल दुबे ने कोयला व्यवसायी कल्याण पांडे के ऊपर गोली चलाई थी, जिसमें वह बाल बाल बचे थे । इस घटना की भी जिम्मेदारी अपराधी राहुल दुबे ने ली थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *