गिरिडीह के घोड़थंबा में होली की शाम दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, कई गाड़ियों और दुकानों में आगजनी

गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थंबा बाजार में होली की देर शाम दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।

झड़प के दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई, साथ ही कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया। अचानक हुए इस हिंसक विवाद के चलते बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गिरिडीह SP डॉ. विमल कुमार खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं। पूरी रात इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।डॉ. विमल कुमार, एसपी , गिरिडीह

पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, उपद्रवियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।