डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चांडिल थाना प्रभारी को किया निलंबित

dgp anurag gupta dgp anurag gupta

सरायकेला: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को निलंबित कर दिया है। डीजीपी ने बताया कि यह कार्रवाई सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

Maa RamPyari Hospital

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हाल ही में आम जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उन्होंने इस संबंध में रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी को सख्त आदेश जारी किए थे।

जनता के प्रति बेहतर व्यवहार पर जोर: डीजीपी ने राज्य के सभी थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को आम जनता के प्रति शिष्ट और संवेदनशील व्यवहार करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के साथ पारदर्शिता और सहयोग का दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

चांडिल थाना प्रभारी के निलंबन को जनता के साथ दुर्व्यवहार के मामलों में सख्त रुख के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इससे साफ है कि झारखंड पुलिस अपने अधिकारियों और कर्मियों के अनुशासन और जनता के साथ उनके व्यवहार को लेकर गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *