पतरातू डैम कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम के जलस्तर में वृद्धि होने पर एक फाटक खोला गया

Share Link

रामगढ़ जिले के पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम भर गया | साथ ही इसके मुख्य जलस्रोत नलकारी और घाघरा नदी से लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है |वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1328आर एल से पार हो चुका है|

Maa RamPyari Hospital

इसको देखते हुए पतरातू डैम के आठ फाटक में से तीन नंबर फाटक को 3 इंच खोलकर जल की निकासी की जा रही है |डैम का जल जमाव क्षमता 1332 आर एल है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *