रांची में 18 अगस्त 2024 को आयोजित होगा एवरेस्ट समिट 2.0: बियांड द माउंटेंस कार्यक्रम

सीसीएल के सहयोग से आइडीएट इंस्पायर इग्राइट फाउंडेशन की ओर से 18 अगस्त 2024 को एवरेस्ट समिट 2.0 बियांड द माउंटेंस कार्यक्रम का आयोजन रांची के डोरंडा स्थित जैप 1 ऑडिटोरियम में किया जाएगा। वहीं 17 अगस्त को एक साइक्लोथान का आयोजन भी होगा…18 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में 20 से अधिक प्रतिष्ठित पर्वतारोहीयों का स्वागत और सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस समिट का आयोजन हो रहा है।


दुनिया के कुछ सबसे चुनौती पूर्ण पहाड़ों को जीतने वाले पर्वतारोहियों की अद्भुत कहानियां को भी बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में 13 साल और 11 महीने की उम्र में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाले पर्वतारोही मलवथ पुनरा भी शामिल होंगे… जानकारी देते चले कि मलवथ ने 27 जुलाई 2017 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी , माउंट एल्बर्स पर भी चढ़ाई की है…..इस कार्यक्रम में कई पर्वतारोहीयों की अद्भुत कहानियों को बताया जाएगा…..