रामनवमी को लेकर प्रशासन चौकस, फ्लेग मार्च कर किया शांति से जुलूस का अपील

सरायकेला-खरसावां: सरायकेला-खरसावां जिला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के कूदा, सिरकाडीह , चौड़ा एवं तिरूलडीह में शनिवार को थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में फ्लेग मार्च निकाला गया और लोगों को राम नवमी पर शांति व सद्भावना बनाए रखने का अपील किया गया । रामनवमी को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन चौकस है। फ्लेग मार्च के माध्यम से जहां लोगों को प्रशासन की तैयारी का झलक देखने को मिला, वहीं प्रशासन झंडा जुलूस में किसी भी तरह का उपद्रव व आपसी सौहार्द बिगाड़ने का कोशिश करने वालों से निपटने का तैयारी में देखा गया।

थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आज राम नवमी को लेकर फ्लेग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील किया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से एवं भाईचारा के साथ राम नवमी मनाया जाय । उन्होंने कहा कि त्योहार में खलल डालने की कोशिश करने वाले, अश्लील गाने बजाने वाले व हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई भी किया जाएगा, प्रशासन झंडा जुलूस को लेकर शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुरा तैयारी में है, ताकि किसी भी तरह का अशांति को रोका जा सके।