गढ़वा में एक ही गांव के डूबे चार चिराग — मातम में डूबा उडसुग्गी

गढ़वा: गढ़वा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है , जहां एक गांव में एक साथ चार बच्चों की मौत ने हर घर को मातम में डुबो दिया है।

बता दे कि गढ़वा थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव में मंगलवार दोपहर एक भयावह हादसा हुआ, जहां चार मासूम बच्चे डोभा में डूबकर असमय ही इस दुनिया को अलविदा कह गए।
लक्की कुमार, अक्षय कुमार, नारायण चंद्रवंशी और हरिओम चंद्रवंशी , ये चार नाम अब पूरे गांव के लिए सिर्फ याद बनकर रह गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बच्चे खेलने के दौरान डोभा के किनारे नहाने उतर गए , लेकिन गहराई का अंदाज़ा नहीं था, और चारों एक-एक कर पानी में समा गए।
जब गांव वालों को भनक लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी…
चारों मासूमों के शव निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मौके पर गढ़वा SDM संजय कुमार पांडे ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं, और हर संभव सहायता दी जाएगी। यह गांव के लिए अपूरणीय क्षति है।
आज उडसुग्गी गांव का हर आंगन सुना है…
हर आंख नम है…
और चार मासूम चेहरों की कमी को कभी भरा नहीं जा सकेगा।
बने रहिए मुनादी लाइव के साथ