कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला में जनरल वेद प्रकाश मलिक का प्रेरणादायक संबोधन — “हमें सिर्फ जीत पसंद है”

रांची,29 मई 2025: देश की ऊर्जा रीढ़ मानी जाने वाली सार्वजनिक उपक्रम Coal India और Central Coalfields Limited (CCL) ने अपनी स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला के तहत रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष और कारगिल युद्ध के नायक जनरल वेद प्रकाश मलिक (से.नि.), जिन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से उपस्थितजनों को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों से अभिभूत कर दिया।


हमें सिर्फ जीत पसंद है – सेना और कोल इंडिया की साझा आत्मा
अपने संबोधन में जनरल मलिक ने कहा:
![]()
“भारतीय सेना और कोल इंडिया/सीसीएल देश की सबसे भरोसेमंद संस्थाएं हैं, क्योंकि हमें हारना स्वीकार नहीं। हमारे मूल में है – नेतृत्व, अनुशासन, समर्पण और सेवा।”
उन्होंने ऑपरेशन विजय से लेकर हालिया सैन्य अभियानों तक के अनुभव साझा करते हुए बताया कि सेना का मूल मंत्र – नाम, नमक और निशान, सिर्फ सैन्य बलों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि हर संस्था को इन्हीं मूल्यों पर चलना चाहिए।


सीसीएल और कोल इंडिया की देश सेवा पर जनरल मलिक की सराहना
जनरल मलिक ने कोल इंडिया और सीसीएल को देश की ऊर्जा आपूर्ति की धुरी बताया और कहा कि इन संस्थाओं का सामाजिक, सामुदायिक और राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान है।

गौरवपूर्ण आयोजन का हुआ भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह द्वारा जनरल मलिक को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करने के साथ हुई। दीप प्रज्वलन और कोल इंडिया के कॉरपोरेट गीत के साथ संगम सभागार गूंज उठा।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे:
हर्षनाथ मिश्र, निदेशक (मानव संसाधन)
सी. एस. तिवारी, निदेशक (तकनीकी संचालन)
शंकर नागाचारी, निदेशक (परियोजना/योजना)
ओपी मिश्रा, कार्यकारी निदेशक, कोल इंडिया (सीएसआर)
कामाक्षी रमन, कार्यकारी निदेशक, आईआईसीएम
साथ ही श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सीएमडी का प्रेरक वक्तव्य
सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा:
“यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि देश के एक महान योद्धा आज हमारे बीच उपस्थित हैं। सीसीएल सदैव राष्ट्र सेवा, सामाजिक कल्याण और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”
युवाओं को दी राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व की सीख
व्याख्यान श्रृंखला का उद्देश्य सिर्फ कोल इंडिया की 50 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि युवा कर्मियों को प्रेरणा देना, उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना से जोड़ना भी है।
प्रश्नोत्तरी सत्र रहा आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के अंत में एक सजीव प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सीसीएल के अधिकारियों और कर्मियों ने जनरल मलिक से विविध विषयों पर प्रश्न पूछे। उन्होंने सभी का स्पष्ट, तर्कपूर्ण और दृष्टिगत उत्तर देकर श्रोताओं को प्रभावित किया।
देशभर में हुआ लाइव वेबकास्ट
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे देशभर से सैकड़ों दर्शकों ने लाइव देखा। इस प्रकार कार्यक्रम ने सीमाओं से परे जाकर जनसामान्य को भी प्रेरित किया।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन
कार्यक्रम का औपचारिक समापन महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Munadi Live की विशेष टिप्पणी
जनरल मलिक जैसे महान योद्धा का कोल इंडिया की व्याख्यान श्रृंखला से जुड़ना न केवल राष्ट्र सेवा में लगे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाएं सिर्फ आर्थिक योगदान नहीं देतीं, बल्कि वे राष्ट्र निर्माण के महान स्तंभ भी हैं।
ऐसे ही प्रेरणाप्रद आयोजनों और विश्लेषणों के लिए Munadi Live से जुड़े रहें।