49 दिन बाद सोना फिर चमका, चांदी की भी बल्ले बल्ले

शुक्रवार यानी 13 सितंबर को सोने की कीमत में भारी उछाल आया। 10 मई के बाद सोने की यह सबसे बड़ी चलांग है। शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम की कीमत 73044 रुपये रही। वैश्विक अस्थिरता के चलते एक दिन में 1243 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यानी की 53 दिनों के बाद सोना 73000 के पार चला गया। वहीं, जुलाई माह में पेश हुए बजट के दौरान सोने की इंपोर्ट ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6% कर दिया गया था। जिससे सोने के दाम में गिरावट आई थी। उस वक्त 68131 रुपये प्रति 10 ग्राम कीमत हो गई थी।

लेकिन जितना दम घटा उतना ही लगभग 49 दिनों में फिर बढ़ गया। वहीं, शुक्रवार को ही चांदी ने भी 2912 रुपये प्रति किलो वृद्धि की उड़ान भरी। इस तरह चांदी की प्रति किलो कीमत 86100 रुपये रही। सोने-चांदी की कीमत में उछाल के पीछे वैश्विक अस्थिरता सबसे बड़ी चुनौती बताई जा रही है। चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनातनी की मांग बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह की स्थिति बनी रही तो इस साल के अंत तक सोने की कीमत ₹80000 प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को भी पार कर सकती है और चांदी की भी बल्ले बल्ले रहेगी।