गुमला में सड़क हादसा : बॉक्साइट लदे ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल

घाघरा प्रखंड मुख्यालय के समीप हुई घटना, घायलों को गुमला सदर अस्पताल किया गया रेफर
गुमला,28 मई 2025: जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित चाहत होटल के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब लोहरदगा की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रहा बॉक्साइट लदा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस में जा टकराया।

स्थानीय लोगों ने की तत्परता से मदद
हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकाला और घाघरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के पीछे ट्रक की तेज रफ्तार मुख्य वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉक्साइट लदे ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और खड़ी बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। बस में सवार यात्रियों को हादसे की आशंका तक नहीं थी, जिससे कई लोग सीट से गिरकर या टकराकर घायल हो गए।


पुलिस ने शुरू की जांच, ट्रक जब्त
हादसे की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाना ले जाया गया। वहीं ट्रक चालक की पहचान की जा रही है और वह मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
लगातार हो रहे हादसे, प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग
इस क्षेत्र में बॉक्साइट ढुलाई वाले भारी वाहनों की अनियमित आवाजाही के कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बॉक्साइट ट्रकों की रफ्तार पर नियंत्रण, निर्धारित समय में ही परिचालन, और बायपास सड़क निर्माण जैसे ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।