लखनऊ के मोहनलालगंज में चलती बस में भीषण आग, 5 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत

बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी बस, हादसे के वक्त सभी यात्री थे गहरी नींद में
लखनऊ ,15 मई 2025:
एक दर्दनाक हादसे में मंगलवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक चलती स्लीपर बस में भीषण आग लगने से पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दो मासूम बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। यह बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी लखनऊ के किसान पथ पर लखनऊ-रायबरेली रोड के पास यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस (नंबर UP17 AT 6372) में सुबह लगभग 5 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। उस वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। आग लगने के बाद भी बस करीब एक किलोमीटर तक चलती रही, जिससे हालात और भी भयावह हो गए।
ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार, कांच तोड़कर बचाई गई जानें

हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस से उतर कर मौके से फरार हो गए। स्थिति की भयावहता को समझते हुए स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बस की खिड़कियों के कांच तोड़े और अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जब दमकल कर्मी बस के अंदर पहुँचे, तो उन्होंने पाँच लोगों के जले हुए शव बरामद किए। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है।


बस में सवार थे करीब 80 यात्री
बस में लगभग 80 यात्री सवार थे। कई यात्रियों को झुलसने और दम घुटने की शिकायत के बाद पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य के दौरान कई लोगों की जान साहसिक प्रयासों से बचाई गई।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है, लेकिन लापरवाही की भी जांच की जा रही है।
मानवता की मिसाल बने स्थानीय लोग
इस हादसे में जिस प्रकार स्थानीय नागरिकों और पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर कई लोगों को बचाया, वह समाज में सामूहिक जिम्मेदारी और मानवता की मिसाल है।
यह हादसा एक बार फिर यात्री बसों की सुरक्षा व्यवस्था और ड्राइवर-कंडक्टर की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।