नाला विधानसभा में सैकड़ों युवाओं ने रविंद्रनाथ महतो के समक्ष थामा झामूमो का दामन
नाला : फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत , सिमलडूबी पंचायत के मोहनाबांक तथा बनुड़ीह पंचायत अंतर्गत झीलुवा के दर्जनों जुझारू युवा विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रबीन्द्रनाथ महतो के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा में शमिल हो गए
बताया गया कि सभी रविंद्रनाथ महतो के द्वारा नाला विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से स्वास्थ्य ,शिक्षा, चिकित्सा,बिजली, पेयजल , ग्रामीण जलापूर्ति योजना, स्कूल, कॉलेज ,पथ निर्माण, पुल- पुलिया का निर्माण, उच्चस्तरीय पथ निर्माण कार्य तथा कई जलाशय का मरम्मती कार्य आदि क्षेत्रों मे किए गए विकास कार्य एवं वर्तमान हेमंत सरकार के द्वारा राज्य में चलाई जा रही CM स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, सर्वजन पेंशन योजना, मैंया सम्मान योजना ,अबुआ आवास योजना, पशुधन विकास योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना , किसान क्रेडिट कार्ड , हरा राशन कार्ड , आदि जनकल्याणकारी योजना से प्रभावित होकर इन्होंने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है।