संथाल परगना के आईजी पहुंचे साहिबगंज, जैप 9 का किया निरीक्षण

साहिबगंज: संथाल परगना के आईजी जीक्रांति कुमार एक दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहे.वहीं साहिबगंज पहुँचते ही जैप 9 के प्रभारी कमांडेंट अमित कुमार सिंह ने बुके देकर स्वागत कि या.उधर आईजी जीक्रांति कुमार ने जैप 9 परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रभारी कमांडेंट को कई तरह के दिशा निर्देश दिया है.

डीआईजी ने कहा कि जैप 9 के निरीक्षण के क्रम में किसी भी तरह की कोई खामियां सामने नहीं आई है। वही पुलिस जवानों की एक दो समस्या सामने आई है जिसके निराकरण को लेकर प्रभारी कमांडेंट को कई दिशा निर्देश दिया गया है.आगे उन्होंने बताया कि इस दौरान वे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का भी निरी क्षण करते हुए वहां की विधि व्यवस्था का भी जायजा लेंगे।