ट्रक में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, लेडी सिंघम ने धरा, तस्करों में हड़कंप।

शराब बंदी वाले बिहार में आए दिन अवैध शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। अब गोपालगंज में पुलिस ने यूपी से लायी जा रही करीब 30 लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर भोरे थाने की पुलिस ने की है। जानकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि ट्रक से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप यूपी से बिहार जा रही है। सूचना मिलते ही लेडी सिंघम के नाम से मशहूर भोरे थानाध्यक्ष दीपिका रंजन के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने ब्लॉक मोड़ के समीप वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान एक ट्रक में तहखाना बनाकर रखी गयी करीब 2894 लीटर विदेशी शराब को बरामद कर लिया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।बताया जा रहा है कि इस बात की जांच की जा रही है कि शराब की खेप किसके कहने पर बिहार लायी जा रही थी।

गोपालगंज एसपी अवधेश दिक्षीत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। शराब की बड़ी खेप मिलने के बाद बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है। वही शराब माफिया व वाहन स्वामी की पहचान कर ली गयी है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लेडी सिंघम के नाम से मशहूर भोरे थानाध्यक्ष दीपिका रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना के बाद ब्लॉक मोड़ पर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान एक ट्रक की जांच की तो तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी गयी थी। ट्रक को जप्त कर लिया गया है।