प्रेमिका के प्यार में टीएसएपीसी का कुख्यात उग्रवादी राहुल गंझू ने छोड़ा आतंक का साथ, मुख्य धारा में जुड़ा

Share Link

रांची: टीएसएपीसी उग्रवादी संगठन का कुख्यात उग्रवादी राहुल गंझू ने रांची एसएसपी और सीआरपीएफ के कमांडेंट के समक्ष मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान उसके परिवार के लोग भी मौजूद थे। बताया गया कि राहुल गंझू टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के साथ पिछले चार वर्षों से जुड़ा था और उसके उसपर 21 मामले दर्ज हैं। संगठन छोड़कर मुख्य धारा में वापस लौटने पर राहुल ने जो बताया वो जानकर आप भी इस बात पर भरोसा करने लगेंगे की प्यार में सबकुछ संभव है। प्यार की ताकत के आगे सभी नतमस्तक हो जाते हैं। 

Maa RamPyari Hospital

मेरी मां और प्रेमिका ने उग्रवाद का रास्ता छोड़कर पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के लिए मुझे प्रेरित किया। जिस कारण मैंने अब आतंक का रास्ता छोड़ दिया।

राहुल गंझू, उग्रवादी

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की राहुल गंझू टीएसपीसी का खास सदस्य था और उसके नाम का आतंक हर तरफ देखने सुनने को मिलता था। पुलिस के लिए भी ये बड़ा चैलेंज था। रांची के साथ साथ चतरा, रामगढ़ के पतरातु क्षेत्र में और हजारीबाग जिले में उसका आतंक था। हालांकि सीआरपीएफ और परिजनों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद वो आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हुआ।

Maa RamPyari Hospital

वहीं, रांची एसएसपी ने आगे कहा कि राहुल उर्फ खलील ने काफी इनपुट दी है, जिसके आधार पर पुलिस टीएसपीसी के दूसरे उग्रवादियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करेगी। एसएसपी ने कहा कि राहुल के इनपुट के आधार पर पुलिस का टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ और भी प्रभावकारी तरीके से ऑपरेशन चलाएगी।

बहरहाल, प्रेम की ताकत के कारण राहुल उर्फ खलील मुख्यधारा में लौट आया है, जिससे न सिर्फ राहुल को एक नई जिंदगी मिलेगी बल्कि उसके परिवार वालों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *