प्रशासन चाहे जितने FIR करें, राम मंदिर प्रारूप के तर्ज पर पंडाल निर्माण होकर रहेगा : संजय सेठ

रांची के सेक्टर 2 रसियन हॉस्टल के पास स्थित पुराने विधानसभा मैदान में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण पर शुक्रवार को पुलिस ने रोक लगा दी है । यहां श्री रामलला पूजा समिति द्वारा राम मंदिर प्रारूप के तर्ज पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल निर्माण कार्य रुकने से समिति के सदस्यों में रोष है । इसे लेकर आज बैठक बुलाई गयी थी, बैठक में पूजा आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश , विधायक सीपी सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।

बैठक के बाद राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रशासन सरकार के इशारे पर यहां पूजा पर रोक लगा रही है क्योंकि यहां पर समिति द्वारा राम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है, इन लोगो को राम मंदिर से नफरत है , हमारे आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन चाहे जितने FIR कर ले पूजा यहीं पर होगी और राम मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण भी होगा ।

वहीं श्री रामलला पूजा समिति के कुणाल आजमानी ने बताया कि यहां 98 लाख रुपए की लागत से अयोध्या धाम के श्री रामलला मंदिर के प्रारूप का पंडाल बनाया जा रहा है और ऐसा पहली बार है जब प्रशासन पूजा स्थल के लिए 9 लाख रुपए शुल्क वसूल रही है, शुल्क देने के भी प्रशासन ने पंडाल निर्माण कार्य रुकने का आदेश जारी किया है।