ऐतिहासिक बंद में जनता का मिला पूरा सहयोग : इंडिया गठबंधन

रांची के सीपीआई कार्यालय में इंडिया गठबंधन ने आज एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। गठबंधन के नेताओं ने शांतिपूर्वक बंद के सफल आयोजन के लिए जनता को धन्यवाद दिया वहीं गठबंधन के नेताओं ने कहा कि ऐतिहासिक बंद में जनता का पूरा सहयोग मिला, जिसके लिए वे आभारी हैं। प्रेस वार्ता में गठबंधन के नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से अपेक्षित लाभ नहीं होगा और सुप्रीम कोर्ट से इस पर स्वतः संज्ञान लेकर आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया है।

