विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता अभियान, जामताड़ा को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प

विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन ने जामताड़ा और भारत को टीबी मुक्त करने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों, छात्रों और स्थानीय लोगों ने जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य लोगों को तपेदिक (टीबी) के प्रति जागरूक करना और इसके रोकथाम के लिए प्रयास तेज करना था।
मीडिया को जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक भारत को पूरी तरह टीबी मुक्त बनाया जाए। इसके लिए सरकार फ्री ट्रीटमेंट, पोषण सहायता और नियमित जांच सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस फ्लेक्सी प्रोग्राम के तहत जागरूकता अभियान और मुफ्त इलाज की सुविधा लगातार जारी रहेगी।

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मिलकर इस दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया, ताकि समाज को इस गंभीर बीमारी से छुटकारा मिल सके।