झारखंड को मिली ऐतिहासिक स्वास्थ्य सौगात — दिल्ली में डॉ. इरफान अंसारी की पहल लाई रंग

रांची,6,जून, 2025: झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में आज का दिन एक नई शुरुआत के रूप में दर्ज हो गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से हुई महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद झारखंड को एक साथ कई बड़े स्वास्थ्य प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल गई है।

बैठक की मुख्य उपलब्धियाँ:
झारखंड को मिलेंगे 6 नए मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के मापदंडों के आधार पर 6 नए मेडिकल कॉलेजों की मांग रखी थी, जिसे केंद्र ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। इससे राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी दूर होगी और हर जिले में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा सुलभ होगी।
4000 करोड़ की मेडिको सिटी: झारखंड का स्वास्थ्य हब


राज्य में एक अत्याधुनिक मेडिको सिटी के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। इस परियोजना के तहत मल्टी-सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल रिसर्च सेंटर, आयुष सुविधाएं और प्रशिक्षण संस्थान एक ही परिसर में होंगे।
रांची को मिलेगा दूसरा AIIMS
राजधानी रांची में AIIMS की स्थापना की मांग को केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लिया और स्पष्ट संकेत दिए कि जल्द ही इस पर औपचारिक घोषणा होगी। इससे राज्य के मरीजों को दिल्ली या भुवनेश्वर जैसे दूरस्थ AIIMS पर निर्भर नहीं रहना होगा।
नकली दवाओं पर लगाम: 2 टेस्टिंग लैब की मंजूरी
राज्य में बढ़ती नकली और घटिया गुणवत्ता की दवाओं पर नियंत्रण के लिए दवा परीक्षण प्रयोगशालाएं (Medicines Testing Labs) स्थापित की जाएंगी — एक रांची में और दूसरी संथाल परगना क्षेत्र में।
100 वर्ष पूर्ण कर चुके रिनपास का उन्नयन
मानसिक स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी रिनपास को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की योजना पर सहमति बनी। रिनपास को बेहतर रिसर्च, उपचार और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।
213 इंपैनल्ड अस्पतालों के लंबित भुगतान की समस्या सुलझेगी
PMJAY योजना के तहत झारखंड के 213 अस्पतालों को लंबित भुगतान को लेकर मंत्री ने चिंता जताई। ED हस्तक्षेप से उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु केंद्र ने त्वरित निर्देश दिए।
डॉ. अंसारी बोले — “स्वास्थ्य को राजनीति से ऊपर रखना होगा”
मुलाकात के बाद डॉ. अंसारी ने कहा:
“हमने अपना हक लिया है। यह झारखंड की जनता का अधिकार था, जो हमने दिल्ली में पूरी मजबूती से रखा और पाया। स्वास्थ्य को राजनीति से ऊपर रखते हुए मैं हर मोर्चे पर झारखंड की आवाज़ बनूंगा।”
डॉ. अंसारी की प्रमुख मांगें जिन पर बनी सहमति:
•मेडिको सिटी को 4000 करोड़ की सहायता
•रांची में दूसरा AIIMS
•6 नए मेडिकल कॉलेज
•2 मेडिसिन टेस्टिंग लैब
•रिनपास का अपग्रेडेशन
•अस्पतालों को लंबित भुगतान
•केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रियों की इन-पर्सन मीटिंग सुनिश्चित करना
क्या कहता है Munadi Live विश्लेषण?
यह मुलाकात केवल औपचारिकता नहीं थी, बल्कि झारखंड की चिकित्सा व्यवस्था को 21वीं सदी के मानकों तक पहुँचाने की निर्णायक पहल रही।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में डॉ. इरफान अंसारी ने वैज्ञानिक सोच और राजनीतिक दृष्टिकोण के संतुलन के साथ यह साबित किया है कि इच्छाशक्ति हो तो दिल्ली से भी दिशा बदली जा सकती है।