...

हेमंत सोरेन का भाजपा पर तीखा हमला : झारखंड में NRC और UCC का नहीं, CNT और SPT का शासन रहेगा

hemant mithlesh hemant mithlesh
Share Link

भाजपा का जहरीला एजेंडा झारखंड की अस्मिता को नष्ट करने पर उतारू: हेमंत सोरेन

गढ़वा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा में जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा में भाजपा पर हमला बोला और कड़े शब्दों में ऐलान किया कि झारखंड में NRC और UCC लागू नहीं होंगे; यहां CNT और SPT ही कायम रहेगा। उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि यह पार्टी केवल झूठ और जुमलों पर चलती है, लेकिन झारखंड की जनता इस बार भाजपा को उखाड़ फेंकेगी।

Maa RamPyari Hospital

घुसपैठ के नाम पर दिखावा, असल में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को शरण दे रखी है

मुख्यमंत्री ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “यह लोग बांग्लादेशी घुसपैठ की बातें करते हैं, लेकिन अपने देश में बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री को शरण देते हैं। झारखंड में बिजली उत्पादन कर बांग्लादेश को सप्लाई करना क्या घुसपैठ को बढ़ावा नहीं देता? अगर देश में घुसपैठ हो रही है तो ये केंद्रीय सरकार की जिम्मेदारी है, फिर भी भाजपा इसे झारखंड सरकार पर थोपने की कोशिश करती है।”

Maa RamPyari Hospital

भाजपा का सूखता हुआ पेड़, जनता इसे जड़ से उखाड़ फेंकेगी

bhavya-city RKDF

मुख्यमंत्री ने भाजपा को ‘सूखता हुआ पेड़’ बताते हुए कहा, “भाजपा की सत्ता अब सिर्फ धुंधली छाया रह गई है। उनकी असलियत जनता समझ चुकी है और इस चुनाव में उन्हें जड़ से उखाड़कर फेंक देगी।” उन्होंने बताया कि भाजपा का मकसद झारखंड की खनिज संपदा को लूटना है, न कि यहां के आदिवासी, दलित और मूलवासी समुदाय की भलाई करना। सोरेन ने यह भी कहा कि जब हमने झारखंड के लोगों के लिए योजनाएं शुरू कीं, तो इन्होंने झूठे आरोप लगाकर हमें फंसाने की कोशिश की। लेकिन जनता इस बार भाजपा को सबक सिखाएगी।

भाजपा के झूठे वादों का कच्चा चिट्ठा

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “इनकी योजनाएं सिर्फ कागजों पर हैं। झूठे वादों से जनता को लुभाने का काम करती है। हमने मईया सम्मान योजना के तहत माताओं और बहनों को आर्थिक सहयोग देने का वादा निभाया है, और आने वाले समय में इसे और बढ़ाएंगे। भाजपा अगर सत्ता में आ गई तो आपके खून का कतरा-कतरा निचोड़ लेगी।”

झारखंड के हितों को बेचने का खेल: गड़बड़ी करने वाले जेल जाएंगे

उन्होंने भाजपा के सीबीआई जांच की मांग पर पलटवार करते हुए कहा, “हमने जेपीएससी और सीजीएल में हुई गड़बड़ियों की पहचान पहले ही कर ली है। चुनाव खत्म होते ही इन गड़बड़ियों में शामिल लोग जेल जाएंगे।” उन्होंने कहा कि भाजपा खुद भ्रष्टाचार का दलदल है और दूसरों पर आरोप लगाकर अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास करती है।

डर से चुनाव पहले कराया, दो चरण में क्यों?

हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री पर तीखा हमला करते हुए पूछा, “अगर नक्सलवाद खत्म हो चुका है, तो चुनाव को पांच चरण में क्यों नहीं करवा रहे हैं? यह साफ है कि भाजपा नक्सलवाद की आड़ में जनता को गुमराह कर रही है।”

केंद्र सरकार ने पेंशन रोकी, हमने बुजुर्गों को सहारा दिया

सोरेन ने कहा, “भाजपा झारखंड के बुजुर्गों का सहारा छीनना चाहती है। हमने मैया सम्मान योजना के तहत सभी धर्मों के बुजुर्गों के लिए पेंशन का प्रावधान किया है। केंद्र सरकार ने पेंशन रोक रखी है, लेकिन झारखंड सरकार अपने राज्य के लोगों का सहारा कभी नहीं छोड़ेगी।”

भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा के झूठ और छलावे से बचें। यह पार्टी केवल झारखंड की संपदा लूटने के लिए आई है, न कि आपके अधिकारों की रक्षा के लिए।

हेमंत सोरेन ने अपनी बात खत्म करते हुए जनता से अपील की कि भाजपा के झूठे वादों को समझें और अपने अधिकारों के लिए महागठबंधन का समर्थन करें। इस बार झारखंड की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और उन्हें सिरे से उखाड़ फेंकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.