जेपीएससी रिजल्ट में देरी पर स्टूडेंट्स का फूटा गुस्सा, आयोग का घेराव

जेपीएससी रिजल्ट देरी
Share Link

रांची: जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट लंबे समय से लटका हुआ है, जिससे नाराज झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने जेपीएससी कार्यालय का घेराव किया। संगठन का आरोप है कि आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति के बावजूद रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। रांची में जेपीएससी ऑफिस के बाहर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले छात्र जेपीएससी मेंस परीक्षा के रिजल्ट में देरी के खिलाफ सड़कों पर उतरे।

Maa RamPyari Hospital

बता दे की जेपीएससी की 11वीं से 13वीं राज्य सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा हुए 9 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। आयोग के अनुसार यह रिजल्ट अगस्त 2024 में आना था।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि जब अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है तो फिर रिजल्ट में देरी क्यों? वहीं, अभ्यर्थी हर्षित सिंह ने कहा कि इससे लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

Maa RamPyari Hospital

फिलहाल छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अब देखना है कि आयोग छात्रों की इस मांग पर क्या कदम उठाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *