रामगढ़ गुरुद्वारा पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, शहीद गुरु अर्जन देव जी को दी श्रद्धांजलि, सिख समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

gurudwara gurudwara
Share Link

शहीदी दिवस के मौके पर लंगर, चिकित्सा शिविर और सेवा कार्यों का आयोजन

रामगढ़, 30,मई 2025: रामगढ़ जिले में शुक्रवार को सिख धर्म के पांचवें गुरु, शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर एक श्रद्धापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल विशेष रूप से रामगढ़ स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने यहां माथा टेककर गुरु को शत-शत नमन किया और उनके जीवन व बलिदान को नमन करते हुए कीर्तन और लंगर में हिस्सा लिया।

Maa RamPyari Hospital

गुरुद्वारा आगमन पर सांसद मनीष जायसवाल का रामगढ़ सिख समाज के पदाधिकारियों द्वारा पारंपरिक अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही मौके पर भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सुभाष चौक पर फूल-मालाओं और पुष्पगुच्छों के साथ भव्य स्वागत किया।

सेवा, श्रद्धा और समर्पण का संगम

Maa RamPyari Hospital

इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा अनेक जनसेवी कार्यों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख थे:

  • मुफ़्त दंत चिकित्सा शिविर
  • बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर
  • स्थानीय लोगों के लिए प्याऊ और लंगर सेवा

सांसद मनीष जायसवाल ने इन सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा:

the-habitat-ad RKDF

“गुरु अर्जन देव जी का जीवन और बलिदान सत्य, सेवा और सहनशीलता की अनूठी मिसाल है। उन्होंने अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध धर्म, मानवता और सामाजिक सौहार्द्र के पक्ष में अडिग रहते हुए बलिदान दिया। आज का यह आयोजन हमें गुरु जी के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है।”

गुरुद्वारा में जुटे सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि

इस अवसर पर सिख समाज के अनेक प्रतिनिधि, भाजपा नेता और जिले के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के प्रधान प्रमदीप सिंह कालरा , रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी, धनंजय पुटूस, मीत प्रधान अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह होरा, मनमोहन सिंह लम्बा, जगजीत सिंह सोनी, परमजीत सिंह सैनी, करमजीत सिंह जग्गी, इंद्रजीत सिंह कोहली, भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, प्रो. संजय सिंह, रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव व अन्य मंडल प्रतिनिधि से शामिल थे.

इस आयोजन में रामगढ़, हजारीबाग और आस-पास के इलाकों से सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिन्होंने एकजुट होकर सेवा, श्रद्धा और समर्पण का परिचय दिया।

गुरु अर्जन देव जी का बलिदान न केवल सिख इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय है, बल्कि वह पूरे भारतवर्ष की चेतना में साहस, धर्म और करुणा का प्रतीक है। रामगढ़ में आयोजित यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र, सेवा और एकजुटता की जीवंत मिसाल भी था।

रिपोर्ट: मुनादी लाइव रामगढ़ ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *