हजारीबाग में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार
Share Link

हजारीबाग: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश और प्रधान जिला जज सत्य प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले रविवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस टीम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर अधिवक्ता और पारा लीगल वालेंटियर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग, दिव्यांग विधालय हुड़हुड़ु, ईचाक प्रखंड भुसुवा गांव आदि जगहों पर यह कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों को लेकर चलाया गया। कार्यक्रम में बच्चों व उपस्थित लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान, दिव्यांग बच्चों के लिए विधिक सेवाएं, यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।

Maa RamPyari Hospital

45 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की समय सीमा 13 जुलाई से 26 अगस्त तक तय की गई है। इस अभियान के तहत अभी तक सैकड़ो दिव्यांग बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उन्हें हरेक प्रकार से मदद करने की है। साथ ही उनके बीच विधिक जागरूकता लाना है। जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला प्रशासन के साथ जुड़कर संयुक्त तौर पर कार्य कर रहा है। इस दौरान दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों को जिन उपकरणों की आवश्यकता है, उन्हें मुहैया कराई जा रही है। ताकि उन्हें अपने सामान्य जीवन जीने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।

Maa RamPyari Hospital

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए 16 अगस्त को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में एक कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू रुप से क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर एक टीम गठित की गई है। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सिविल सर्जन हजारीबाग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और एनजीओ के सदस्यों को शामिल किया गया है।

the-habitat-ad RKDF

जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से इसके लिए एक टीम गठित की गई है। जिसमें पैनल अधिवक्ता, सिविल कोर्ट कर्मी और पारा लीगल वालेंटियर्स शामिल हैं। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता दीपक अग्रवाल, पारा लीगल वालेंटियर तौहीद अंसारी, दीपक कुमार, ममता कुमारी, इंदु कुमारी, विकास पांडे, मंजीत कुमार और कंचन मेहता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *