ओडिशा में आसमानी आफत: एक ही दिन में 14 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायलकोरापुट, कटक, गंजाम सहित कई जिलों में गिरी कहर बनकर बिजली

भुवनेश्वर, 17 मई 2025: ओडिशा में मौसम का कहर एक बार फिर लोगों की जान पर बन आया। शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हृदयविदारक घटनाएं कोरापुट, नवरंगपुर, ढेंकानाल, गंजाम, कटक, जाजपुर और बालेश्वर जिलों में हुईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरने वालों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे या खुले स्थानों पर थे, जब अचानक तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरी। घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।
प्राकृतिक आपदा बनी जनजीवन पर आफत

तेज गर्मी के बाद अचानक बदले मौसम ने जहां लोगों को राहत देने की बजाय मातम में डुबो दिया, वहीं इस घटना ने राज्य प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और खराब मौसम में खुले स्थानों पर जाने से बचें।
पूरे राज्य में शोक की लहर
इस भीषण प्राकृतिक आपदा के चलते ओडिशा में शोक की लहर दौड़ गई है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा शीघ्र किए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं।