वज्रपात से स्कूल की 9 छात्राएं घायल, स्कूल में नहीं था सुरक्षा यंत्र – बीपीओ ने की कार्रवाई की घोषणा

कोडरमा: कोडरमा जिले के मरकच्चो में बुधवार को एक निजी विद्यालय संत मौरियो स्कूल पर आसमानी कहर टूट पड़ा। दोपहर के वक्त अचानक तेज वज्रपात हुआ, जिसमें स्कूल की 9 मासूम बच्चियां बेहोश होकर गिर पड़ीं।

बच्चियां स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं, तभी जोर की बिजली कड़की और देखते ही देखते अलग-अलग कक्षाओं में एक-एक कर नौ छात्राएं गिर पड़ीं। स्कूल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चियों को वैन से मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
लेकिन असली सवाल अब स्कूल की लापरवाही पर उठ रहा है। बीपीओ प्रभुदेव यादव ने मौके पर पहुंच कर बताया कि स्कूल में वज्रपात से बचाव के लिए कोई तड़ित चालक यंत्र नहीं लगा था। इसके अलावा स्कूल की इमारत भी नियमों के अनुरूप नहीं बनी थी।

सवाल यह है कि स्कूल में सुरक्षा के बुनियादी साधन क्यों नहीं थे? बच्चियों की जान अगर समय पर इलाज न मिलता तो क्या होता? क्या ऐसे गैर-जिम्मेदाराना स्कूलों पर कार्रवाई होगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
ये सिर्फ एक चेतावनी नहीं, एक गंभीर खतरे की घंटी है – अब अगर नहीं चेते, तो अगली बार नुकसान और भी बड़ा हो सकता है।