रामगढ़ टायर मोड़ स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 खुद बदहाली का शिकार – कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा!

रामगढ़ चाइल्ड हेल्पलाइन

रामगढ़: रामगढ़ के टायर मोड़ स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 खुद ही जर्जर हालात का शिकार है! जिस भवन से बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास का संदेश जाना चाहिए, वहां आज खुद कर्मचारी छत के गिरने के डर में काम कर रहे हैं!

Maa RamPyari Hospital

VO:
हर दिन एक नई चिंता, हर मिनट मौत का खतरा – पुराने पंचायत भवन में चल रही हेल्पलाइन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि छत से प्लास्टर गिरने का खतरा बना हुआ है। ये वही केंद्र है जहाँ छापेमारी के बाद बच्चों को सबसे पहले लाया जाता है।

काउंसलर दीपक मिश्रा ने बताया कि “कर्मचारी दहशत में काम कर रहे हैं, कभी भी छत गिर सकती है।”

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

बाइट – दीपक मिश्रा, काउंसलर

रामगढ़ , डीडीसी, रोबिन टोप्पो ने कहा कि “हम पुरानी पंचायत भवन में हेल्पलाइन चला रहे हैं, लेकिन अब वह भवन जर्जर हो गया है। पुनर्निर्माण की मांग जिला स्तर पर रखी गई है।”

Sarla Birla Happy Children Day

बाइट – रोबिन टोप्पो, डीडीसी, रामगढ़

क्या बचपन की सुरक्षा के नाम पर चलने वाली 1098 हेल्पलाइन को खुद बचाव की जरूरत नहीं है? सरकारी लापरवाही कब खत्म होगी? अगर किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो गया, तो जिम्मेदार कौन होगा?

सवाल सीधा है – बच्चों के भविष्य की रक्षा करने वाली संस्था खुद कब सुरक्षित होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *