सेंट्रल कमांड के जीओसी-इन-सी ले. जनरल अनिंदया सेनगुप्ता का पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ दौरा

रामगढ़ छावनी दौरा
Share Link

अग्निवीरों से की बातचीत, प्रशिक्षण और परंपरा की सराहना

रामगढ़, 09 अप्रैल 2025: भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंदया सेनगुप्ता, PVSM, UYSM, AVSM, YSM ने आज रामगढ़ छावनी स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया। उनके आगमन पर झारखंड एंड बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विकास भारद्वाज, VSM एवं सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर साजेश बाबू पी. जी. ने उनका भव्य स्वागत किया।

Maa RamPyari Hospital

दौरे के दौरान सेना कमांडर ने प्रशिक्षण गतिविधियों, प्रशासनिक कार्यप्रणाली एवं आधारभूत संरचना विकास की गहन समीक्षा की। उन्हें चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कल्याणकारी उपायों एवं अन्य विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

अग्निवीरों से संवाद:
लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने प्रशिक्षणरत अग्निवीरों से सीधे संवाद किया और उनके उत्साह, अनुशासन तथा समर्पण की सराहना की। उन्होंने प्रशिक्षकों एवं सहायक कर्मियों की व्यावसायिकता और प्रतिबद्धता की भी खुले दिल से प्रशंसा की।

Maa RamPyari Hospital

सैनिकों को दिया प्रेरक संदेश:
सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा:

“शारीरिक दक्षता, मानसिक लचीलापन और भारतीय सेना के मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा ही एक सच्चे सैनिक की पहचान होती है।”

bhavya-city RKDF

उन्होंने पंजाब रेजीमेंट की गौरवशाली विरासत का उल्लेख करते हुए जवानों से आह्वान किया कि वे इस महान परंपरा को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लें।

रणनीतिक महत्व का दौरा:
यह दौरा भारतीय सेना की अभियानिक तैयारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। सैन्य प्रशिक्षण में गुणवत्ता, अनुशासन और सैनिकों के कल्याण पर निरंतर फोकस सेना की ताकत को और सुदृढ़ करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *