भुरकुंडा बाजार में भीषण आग, सहेली स्टोर और मैचिंग सेंटर जलकर राख, 30 लाख का नुकसान

रामगढ़ आग हादसा
Share Link

रामगढ़: रामगढ़ जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर…
सुबह चार बजे भुरकुंडा बाजार में
सहेली स्टोर और सहेली मैचिंग सेंटर की दो दुकानों में लगी भीषण आग ने पलभर में सब कुछ खाक कर दिया!

Maa RamPyari Hospital

दुकानों के मालिक अरुण सिन्हा और अरविंद कुमार ने बताया कि
“30 लाख से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया है, एक समान तक नहीं बचा…”

घटनास्थल पर पहुंची झारखंड अग्निशमन टीम, जिंदल फायर ब्रिगेड और भुरकुंडा थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Maa RamPyari Hospital

स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही धुंआ उठता दिखा, उन्होंने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी,
लेकिन जब तक राहत पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है,

the-habitat-ad RKDF

लेकिन बड़ा सवाल ये है — इतनी बड़ी घटना के लिए सुरक्षा के क्या इंतज़ाम थे?

दुकान मालिक सदमे में हैं , उनका कहना है, की हमारा सबकुछ जल गया, अब कैसे संभलेंगे ?

देखते रहिए मुनादी लाइव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *