- School Achievements
- School Event
- School Events
- School News
- School Reforms
- School Updates
- झारखंड
- झारखंड न्यूज
- रामगढ़ न्यूज़
- शिक्षा और खेल
- शिक्षा और जागरूकता
- शिक्षा और प्रतियोगिता
- शिक्षा और प्रशिक्षण
- शिक्षा और योजनाएं
- शिक्षा और रचनात्मकता
- शिक्षा और विकास
- शिक्षा की गुणवत्ता
- शिक्षा समाचार
श्री कृष्ण विद्या मंदिर में गणित क्विज प्रतियोगिता और वर्ग मॉनिटर चयन का आयोजन

Ramgarh : विकास नगर स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में आज एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गणित विषय पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के सभी सदनों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन एवं प्रश्नोत्तर सत्र विद्यालय के शिक्षक अमित सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एम. कृष्णा, उपप्राचार्य विजय तिवारी, आनींदया अधिकारी तथा स्वप्ना चक्रवर्ती समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में पटेल हाउस रहा विजेता
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पटेल हाउस विजेता घोषित हुआ। विजेता टीम में अनुराग सिंह, अर्चना कुमारी, अक्षिता और आदित्य कुमार शामिल थे। प्राचार्य ने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं इसी तरह भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।
मानसिक विकास और नेतृत्व कौशल पर जोर
विद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की क्विज़ प्रतियोगिताएं छात्रों के मानसिक विकास के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और विश्लेषणात्मक क्षमता को भी मजबूत बनाती हैं।



वर्ग मॉनिटर चयन भी हुआ
क्विज़ प्रतियोगिता के साथ ही सभी वर्गों में नए मॉनिटर का चयन भी किया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को मॉनिटर का बैच प्रदान किया गया। सभी ने संकल्प लिया कि वे पूरी ईमानदारी और लगन से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तथा कक्षा में अनुशासन बनाए रखेंगे।


इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे और छात्रों के इस उत्साहवर्धक कार्यक्रम की सराहना की।