बासुकीनाथ धाम में आयोजित श्रावणी मेला का मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन

दुमका /झारखंड | आषाढ़ पूर्णिमा के उपलक्ष्य में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बासुकीनाथ धाम पहुंचकर फौजदारी बाबा का पूजा अर्चना किया। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने से पूर्व बासुकीनाथ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा बनाए गए मयूराक्षी कला मंच में नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि सौभाग्य की बात है कि आज देवघर एवं बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला का उद्घाटन करने का मौका मिला। श्रावणी मेले के दौरान देवघर एवं बासुकीनाथ धाम आने वाले लाखों लाख श्रद्धालुओं को झारखंड सरकार की ओर से भरपूर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।भोलेनाथ से कामना करता हूं कि श्रावणी मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का कल्याण हो।