मिथलेश ठाकुर ने ग्रहण किया खेल और पर्यटन मंत्री का पदभार।
कहा खेल और पर्यटन में झारखण्ड को आगे बढ़ाना पप्राथमिकता । मिथिलेश ठाकुर ने पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि चाहे दो दिन का समय हो 2 साल का या दो महीने का मुख्यमंत्री जी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे तत्परता के साथ निभाई जाएगी.
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड हमेशा से खेल और पर्यटन के लिए जान जाता रहा है। इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मुझे मिली है और इसमें कुछ बेहतर कार्य किए जाएंगे।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ वार्ता भी की और कहा कि जल्द से जल्द बैठक कर रुके हुए फाइलों का निपटारा किया जाए और राज्य की जनता को लाभ दिया जाए।