- , Law & Order
- Anti-Terror Operation
- Army Updates
- Crime
- Crime & Investigation
- Crime & Security
- Crime News
- Crime Report
- Naxal Conflict
- News
- Police Action
पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की कायराना हरकत: सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, दो जवान घायल | एक की हालत गंभीर

चाईबासा , विशेष संवाददाता : एक ओर जहां नक्सल संगठन के शीर्ष नेता शांति वार्ता की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को जराइकेला थाना क्षेत्र के राधापोड़ा जंगल में चल रहे सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान घायल हो गए, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

एयरलिफ्ट कर घायल जवानों को भेजा गया रांची
घटना के बाद दोनों घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची के मेदांता अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल जवान की हालत चिंताजनक है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
लगातार जारी है नक्सल विरोधी अभियान
गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते कई हफ्तों से नक्सल विरोधी अभियान तेज गति से चल रहा है। सुरक्षाबलों ने हाल के दिनों में नक्सलियों के कई बंकर ध्वस्त किए हैं और जंगलों में छिपाए गए विस्फोटकों एवं आईईडी को समय रहते बरामद कर निष्क्रिय भी किया है।

नक्सली खोते जा रहे हैं पकड़, हिंसा का सहारा
विश्लेषकों का मानना है कि लगातार हो रही सैन्य कार्रवाई और बढ़ते दबाव के चलते नक्सलियों की पकड़ कमजोर होती जा रही है, जिस कारण वे अब बौखलाहट में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि सुरक्षाबलों के हौसले बुलंद हैं और ऑपरेशन को किसी भी कीमत पर नहीं रोका जाएगा।


एक तरफ शांति की अपील, दूसरी तरफ हिंसा की राह!
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब नक्सली संगठन के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों को रोकने और शांति वार्ता के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की अपील कर रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि जमीनी स्तर पर नक्सली दोहरा चरित्र अपना रहे हैं—एक तरफ बातचीत की बातें, दूसरी ओर सुरक्षा बलों पर हमला।
यह मुठभेड़ बताती है कि नक्सली अब बौखलाहट में कायराना हमलों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन झारखंड पुलिस और सुरक्षा बल अपने मजबूत इरादों के साथ हर नक्सली चुनौती का डटकर सामना करने को तैयार हैं। जिले में सर्च ऑपरेशन और तेज किया जाएगा और ऐसी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।