लंदन से बड़ी खबर:नीरव मोदी की ज़मानत याचिका एक बार फिर खारिज, भारत प्रत्यर्पण की राह हुई और साफ

मुनादी डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की एक अदालत ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। अदालत ने उसकी ज़मानत याचिका खारिज कर दी है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, अदालत ने यह फैसला भारत द्वारा प्रस्तुत प्रत्यर्पण के मजबूत आधार और आरोपी के फरार होने की आशंका को देखते हुए सुनाया है।
गौरतलब है कि नीरव मोदी पर ₹13,000 करोड़ से अधिक के बैंक घोटाले का आरोप है और भारत सरकार लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही है।

यह फैसला भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक और कानूनी सफलता मानी जा रही है, जो नीरव मोदी की जल्द वापसी की संभावनाओं को मजबूत करता है।
सोर्स: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)