मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जूता पहनकर भूमि पूजन का वीडियो वायरल, लोगों ने की आलोचना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जूता पहने भूमि पूजन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

शनिवार को मुख्यमंत्री गोपालगंज के भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया प्रखंड स्थित बैरिया में 1 लाख लीटर क्षमता वाले दुग्ध उत्पादन संयंत्र के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जूते पहने हुए ही भूमि पूजन किया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
इस कार्यक्रम में उनके साथ पशु एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री जनक राम, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन समेत कई मंत्री और विधायक उपस्थित थे।

भूमि पूजन के दौरान जूते पहनने को लेकर लोग उनकी धार्मिक आस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।