NTPC केरेडारी साइट के DGM कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या

हजारीबाग गोलीकांड
Share Link

हजारीबाग: हजारीबाग में अपराधियों ने NTPC के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को गोली मार दी है. कुमार गौरव की पीठ में गोली लगी थी. आननफानन मे उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

Maa RamPyari Hospital

यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास सुबह करीब 9.30 बजे की है. घटना के बारे में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे. शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की फायरिंग में उन्हें गोली लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *