ऑनलाइन जुए की लत ने बनाया चोर, पुलिस ने किया खुलासा

बोकारो: ऑनलाइन जुए की लत ने एक दुकानदार को चोरी करने पर मजबूर कर दिया। जुए में हारे हुए पैसे को रिकवर करने के लिए सोनू कुमार ने ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर दी। इस मामले का खुलासा करते हुए बोकारो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?
28 फरवरी की रात बोकारो के बीएसटी थाना क्षेत्र में राम मंदिर मार्केट स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में सेंधमारी कर जेवरात चोरी की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद राम मंदिर मार्केट के दुकानदार सोनू कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया है और चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए है ।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?
बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सोनू कुमार अपने पिता का एटीएम कार्ड अपने पास रखता था, जिसमें 9 लाख रुपये थे। वह ऑनलाइन जुए में पूरे पैसे हार गया था । घरवालों को खाते में पैसे खत्म होने की खबर न लगे, इसलिए उसने चोरी की साजिश रची। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान सोनू कुमार पर शक होने के बाद उसे पूछताछ के लिए बुलाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल लिया और चोरी किए गए सभी जेवरात पुलिस को सौंप दिए।


चोरी गई संपत्ति की कीमत
डीएसपी ने बताया कि इस चोरी में डेढ़ से दो लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए थे, जबकि दुकानदार ने 25 से 30 लाख रुपये की चोरी का दावा किया था।
अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है और इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को ऑनलाइन जुए से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।