सावधान! ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की झूठी साजिशें बेनकाब

ऑपरेशन सिंदूर
Share Link

नई दिल्ली: भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान सोशल मीडिया पर झूठ का जाल फैलाने में जुट गया है। कई पाकिस्तानी समर्थित अकाउंट्स और मीडिया चैनलों ने भारत की सैन्य क्षमताओं को बदनाम करने और अपने देश में मनोबल बनाए रखने के लिए पुराने वीडियो और झूठे दावों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

Maa RamPyari Hospital

पहला झूठ: “भारत का राफेल विमान गिराया” — सच क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत का राफेल लड़ाकू विमान मार गिराया है। इस वीडियो को लाखों बार देखा गया और कई पाकिस्तानी चैनलों ने इसे प्रमुखता से दिखाया।

Maa RamPyari Hospital

सच्चाई:
PIB Fact Check और भारतीय रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो 3 दिसंबर 2024 का है, जब राजस्थान में भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस समय यह तकनीकी कारणों से हुआ हादसा था, राफेल से इसका कोई संबंध नहीं है।
पाकिस्तानी प्रचार तंत्र ने इसे जानबूझकर राफेल से जोड़कर दुष्प्रचार फैलाया।

दूसरा झूठ: “भटिंडा और अखनूर में दो मिग विमानों को गिराया”

the-habitat-ad RKDF

एक और वायरल वीडियो के जरिए दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत के दो मिग-21 लड़ाकू विमानों को भटिंडा और अखनूर में मार गिराया है।

सच्चाई:
यह वीडियो 21 मई 2021 का निकला, जिसमें पंजाब के मोगा में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस वक्त भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान भी गई थी।
इस चार साल पुराने वीडियो को वर्तमान के तौर पर पेश कर, पाकिस्तान ने एक बार फिर झूठी जीत की तस्वीर गढ़ने की कोशिश की।

तीसरा झूठ: “भारतीय ब्रिगेड हेडक्वार्टर तबाह कर दिया”

ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें यह दावा किया गया कि पाकिस्तान ने कश्मीर के एक ब्रिगेड मुख्यालय को तबाह कर दिया है।

सच्चाई:
PIB के फैक्ट चेक सेल ने इस वीडियो की जांच की और पाया कि यह वीडियो न तो भारत का है, न ही हालिया घटनाओं से जुड़ा। यह 2016 के एक नकली हमले का पुनः संकलन है जो CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) पर आधारित था।

MunadiLive की चेतावनी: “सोशल मीडिया पर जागरूक रहें”

पाकिस्तान की यह सूचनात्मक युद्धनीति (Information Warfare) भारत की जवाबी कार्रवाई से उपजे कूटनीतिक दबाव से ध्यान हटाने की कोशिश है। भारतीय नागरिकों और मीडिया उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि—

•किसी भी वीडियो या खबर की सत्यता की जांच PIB Fact Check या अन्य विश्वसनीय स्रोतों से करें।
•फर्जी दावों को शेयर करने से बचें।
•सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी को सावधानीपूर्वक संभालें।

“पाकिस्तान अब सिर्फ जमीन पर नहीं, डिजिटल मोर्चे पर भी पराजित”

जहां एक ओर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर बड़ी सैन्य सफलता पाई, वहीं पाकिस्तान डिजिटल मोर्चे पर झूठ का सहारा लेकर अपनी पराजय छिपाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन भारत की सशक्त सूचना प्रणाली और सटीक फैक्ट चेकिंग ने इन सभी झूठों को नंगा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *