तिरुलडीह थाना में शांति समिति की बैठक : अफीम खेती के बदले वैकल्पिक खेती का किया अपील

meeting
Share Link

सरायकेला: सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना परिसर में अंचलाधिकारी सत्येन्द्र नारायण पासवान की अध्यक्षता में बसंत पंचमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, पुजा समिति सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में बसंत पंचमी पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष चर्चा किया गया। वहीं अफीम खेती को लेकर विशेष चर्चा किया गया। पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रयाप्त रोशनी का व्यवस्था करने, डीजे नहीं बजाने आदि निर्देशो का अनुपालन करने के संबंध में थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने जानकारी दिया एवं निर्देशो का अनुपालन करने का अपील किया गया।

Maa RamPyari Hospital

थाना प्रभारी ने कहा कि पुजा में वाट्सएप में भावना आहत करने वाले मैसेज पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने कहा कि वैसे मैसेजों पर विशेष नजर रखा जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि शराबी और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अफीम खेती से नये जेनरेशन में नशा का लत लग सकता है और बहुत सारे दुष्परिणाम देखने को मिलता है। उन्होंने अफीम खेती का सुचना देने एवं ग्रामीणों को जागरूक कर विकल्प खेती करने का अपील किया।वहीं अंचलाधिकारी सत्येन्द्र नारायण पासवान ने कहा कि कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को बहुत ही धूमधाम से आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन करने के लिए पुजा समिति को जानकारी दिया गया।

Maa RamPyari Hospital

उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ पूजा मनाने के लिए शांति समिति व पुजा समिति के सदस्यों को प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया गया। उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से ही शांति पूर्ण तरीके से पुजा सम्पन्न किया जाएगा। उन्होनें कहा की पुजा समिति को सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है, ताकि किसी तरह का परेशानी उत्पन्न न हो। मौके पर कुकड़ू प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला सिहं पातर, एस आई सोमा उराव, एस आई कार्तिके सिंह, एस आई नौवेल एक्का, स. अ. नि रंजित प्रसाद , तिरुलडीह मुखिया रामबालक सिंह मुण्डा, मुखिया, रामलाल सिंह, चित्त रंचन सिंह, इंद्रजीत सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुण्डा, गोरा सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *