समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करना है लक्ष्य : डॉक्टर दिनेश
रामगढ़: आज दिनांक 06.12.2024 को अपराह्न 02:00 बजे प्राइम हॉस्पीटल सभागार में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हॉस्पीटल के संचालक डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो और कोई भी गरीब स्वास्थ्य सेवा से वंचित न रहे इसलिए लगभग विगत छह सालों से प्रत्येक गुरूवार को डॉक्टरो द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विगत चार महीनों से गर्भवती महिला के लिए भी प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक डॉक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है |
डॉ दिनेश ने आगे बताया कि हॉस्पीटल आयुष्मान भारत के तहत भी इलाज किया जाता है। आयुष्मान भारत द्वारा अब तक लगभग 90 लाख रू0 का भुगतान नहीं किया गया है इसके बावजूद जीवन रक्षा हेतू डायलेसिस की सुविधा आयुष्मान भारत के तहत दी जा रही है। यही स्थिती पुरे रामगढ़ के अस्पतालों का है। जिसके कारण रामगढ़ में आयुष्मान भारत से इलाज नहीं हो पा रहा है। आयुष्मान भारत से इलाज नहीं होने के कारण गरीब एवं असहाय मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि बिगन तुरी नामक मरीज दिनांक 13.11.2024 को एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में आया। तुरंत बिना देर किये ही उनको इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टर द्वारा जॉचोपरांत पाया गया कि मरीज का एक पैर की हड्डी टूटी हुई है तथा ब्रेन हेम्रेज भी है। इसके लिए उनको आईसीयू में रखने की सलाह दी गयी। मरीज के परिजनों को आईसीयू के शुल्क की जानकारी दी गयी और परिजनों की सहमती के बाद बिगन तुरी को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। बिगन तुरी का जीवन रक्षा हेतु अब तक कुल तीन बार ऑपरेशन किया गया है तथा उनको जीवन रक्षक मशीन पर रखा गया है । विगन तुरी के इलाज में अब तक लगभग 3.50 लाख रू0 का खर्च हो चुका है। विगन तुरी के परिजन भुगतान करने में असमर्थ है इसके बावजूद भी अस्पताल द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बिल माफी एवं अन्य सुविधा हेतु समाज के प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोगो द्वारा फोन किया जाता है या अस्पताल में मिलकर निर्देश दिया जाता है । आज जब एक गरीब एवं असमर्थ मरीज अस्पताल का भुगतान करने में असमर्थ है तो समाज के कोई भी प्रबुद्ध एवं गणमान्य व्यक्ति सुधि लेने को नहीं आये है। इसके अतिरिक्त रामगढ़ एवं आस पास में स्थित कंपनी व फैक्टरी, जो सीएसआर द्वारा समाज कल्याण का कार्य करते है वो भी सहायता करने को तैयार नहीं दिख रहे है ।
संवाददाता सम्मेलन में डॉ दिनेश कुमार के अतिरिक्त डॉ (प्रो०) शिव कुमार, डॉ ऋषी राज, डॉ मीनु पाण्डियन, डॉ रिचा रश्मि, डॉ नेहा खानम सहित अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मी उपस्थित थे ।