भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद का कटकमसांडी में जोरदार जनसंपर्क अभियान

हजारीबाग सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने शुक्रवार को कटकमसांडी प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल उनके साथ रहे, जिन्होंने प्रदीप के समर्थन में कई पंचायतों और दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने जनता से जात-पात को छोड़कर विकास और समृद्धि के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।


जनता ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद और सांसद मनीष जायसवाल का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान प्रदीप प्रसाद ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह केवल नेता ही नहीं, बल्कि क्षेत्र का बेटा और भाई बनकर हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

कई प्रमुख स्थानों जैसे पेलावल, पबरा, रोमी, खुटरा, कंचनपुर और गोविंदपुर सहित प्रखंड के पच्चीस गांवों में हुए इस दौरे में भाजपा के प्रति जनता का समर्थन और उत्साह देखते ही बना।


मौके पर मौजूद गणमान्य लोग:
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि किशीरी राणा, जिला मंत्री रीतलाल यादव, मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार रवि, कंचनपुर मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद, महामंत्री अरविंद यादव, और अन्य स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।