रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की द्वितीय बैठक संपन्न, व्यापारिक समस्याओं और सुरक्षा मुद्दों पर हुई गंभीर चर्चा

रामगढ़ चैंबर बैठक
Share Link

रामगढ़, 19 मई 2025: रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (RCCI) की कार्यकारिणी समिति के सत्र 2025-27 की प्रथम वर्ष की दूसरी बैठक रविवार शाम को बिजुलिया स्थित चेंबर भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष मंजीत साहानी ने की, जबकि संचालन का दायित्व पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने निभाया।

Maa RamPyari Hospital

बैठक में रामगढ़ जिले के व्यापारिक वातावरण, सुरक्षा व्यवस्थाओं और शहर की बुनियादी समस्याओं पर गंभीर विमर्श किया गया। साथ ही, आगामी वार्षिक आमसभा की तिथि 22 जून 2025 (रविवार) निर्धारित की गई, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।

व्यापारी समस्याएं और समाधान की दिशा में प्रयास

Maa RamPyari Hospital

बैठक में बोलते हुए चैंबर अध्यक्ष मंजीत साहानी ने कहा कि,
“व्यापारियों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है – चाहे वह स्थानीय प्रशासन से जुड़ी हो या सुरक्षा व्यवस्था से – उन सभी मुद्दों को चिह्नित कर संबंधित विभागों से संवाद किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता है कि हर व्यापारी सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में अपना व्यवसाय संचालित कर सके।”

उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में CCTV कैमरे लगाने की अपील करते हुए इसे वर्तमान समय की अनिवार्यता बताया।

the-habitat-ad RKDF

रामगढ़ थाना प्रभारी से परिचर्चा: सुरक्षा पर फोकस

बैठक के दौरान अध्यक्ष साहानी और उनके प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ थाना प्रभारी श्री प्रमोद कुमार सिंह से मुलाकात की। इस विशेष परिचर्चा में शहर की कई ज्वलंत समस्याएं जैसे बाजार क्षेत्रों में ट्रैफिक अव्यवस्था, चोरी की घटनाएं, महिला सुरक्षा, रात्रि गश्ती की नियमितता जैसे विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेने का आश्वासन दिया और बताया कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों के साथ मिलकर शहर को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

वार्षिक आमसभा की तैयारी शुरू

बैठक में सचिव मनोज चतुर्वेदी (मानु) ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को आगामी वार्षिक आमसभा की तैयारियों की जानकारी दी और सुझाव मांगे। आमसभा को 22 जून 2025, रविवार को आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह वार्षिक आयोजन चैंबर की दिशा और रणनीति को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

विशिष्ट उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी

बैठक में RCCI के कई प्रमुख पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, उद्योगपति और व्यवसायी शामिल हुए। उपस्थित गणमान्य सदस्यों में मंजीत साहानी (अध्यक्ष),अमरेश गणक (उपाध्यक्ष),मनोज चतुर्वेदी उर्फ मानु (सचिव),इन्द्रपाल सिंह सैनी (सह-सचिव),दिनेश पोद्दार (कोषाध्यक्ष), प्रदीप कुमार सिंह,आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार सिंह, विनय कुमार अग्रवाल अन्य सक्रिय सदस्य में मुरारीलाल अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, राहुल जैन, अभिजीत सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, बिधान चंद्र सिंह, अमित कुमार साहू, मेहूल बसंत, गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह कालरा, रामण मेहरा, तेजिन्द्र सिंह सोनी,सुरेश चन्द्रा बासुदेवा,महेश बंशल (बंटी), सुरेश प्रसाद केशरी, दिनेश राजगढ़िया,प्रमोद शर्मा,अशोक सिन्हा,अखिलेश कुमार शर्मा,रामजी प्रसाद, परमिंदर सिंह जस्सल शामिल थे।

बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ

बैठक के अंत में उपाध्यक्ष अमरेश गणक एवं राहुल जैन पाटनी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों, मेहमानों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के साथ बैठक का औपचारिक समापन हुआ।

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं को स्वर देने और उनके समाधान की दिशा में निरंतर सक्रिय है। इस प्रकार की बैठकें न केवल व्यापारिक समुदाय को एकजुट करती हैं, बल्कि जिला प्रशासन और उद्योग के बीच सहयोग को भी सुदृढ़ करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *