रामगढ़ में उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी

बस से जब्त हुई 70 हजार की अवैध विदेशी शराब और बीयर
बिहार भेजने की थी तैयारी
रिपोर्ट : मुकेश सिंह
रामगढ़/झारखंड : रामगढ़ जिले में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड बिजुलिया में की गई छापेमारी के दौरान विभाग ने एक बस से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और बीयर बरामद की। बरामद माल का अनुमानित मूल्य लगभग 70 हजार रुपये आंका गया है।

छापेमारी का नेतृत्व
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार ने किया। यह पूरी कार्रवाई सहायक आयुक्त उत्पाद, रामगढ़, बिमला लकड़ा के निर्देशानुसार की गई।
छापेमारी का स्थल था बस स्टैंड बिजुलिया, जहां से बुंदेल नामक बस (BR 31 P 9401) बोकारो से सिवान (बिहार) जाने वाली थी। इसी बस में अवैध शराब का जखीरा लदा जा रहा था।
क्या-क्या हुआ बरामद ?
छापेमारी के दौरान विभाग ने बस से अवैध विदेशी शराब और बीयर का बड़ा जखीरा जब्त किया। बरामद माल में शामिल हैं:
- Royal Stag 750 ml की 41 बोतलें
- Royal Stag 180 ml की 42 बोतलें
- Kingfisher केन बीयर के 125 पीस
इन सबको 40 जंबो पानी फिल्टर के भीतर छुपाकर रखा गया था। कुल मिलाकर लगभग 38.31 लीटर विदेशी शराब और 62.50 लीटर बीयर बरामद की गई।

बिहार भेजने की थी तैयारी
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि इन शराब और बीयर की खेप को रामगढ़ से बिहार ले जाने की तैयारी थी। हालांकि, छापेमारी के दौरान कोई भी व्यक्ति मौके पर पकड़ा नहीं जा सका।
विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि आखिर यह खेप किसके लिए भेजी जा रही थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।

अभियोग दर्ज और जांच जारी
उत्पाद विभाग ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया जा रहा है। साथ ही उन सभी संदिग्धों की पहचान की जा रही है, जिन पर शराब तस्करी में शामिल होने का शक है।
बरामद किए गए जप्त प्रदर्शों को विभागीय कोषागार में सुरक्षित रखा गया है।

अवैध शराब कारोबार पर लगातार कार्रवाई
झारखंड और बिहार के बीच शराब की अवैध तस्करी लंबे समय से चिंता का विषय रही है। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद तस्कर अक्सर झारखंड से शराब की खेप बिहार भेजने का प्रयास करते हैं।
रामगढ़ जिला उत्पाद विभाग द्वारा हाल ही में कई जगहों पर छापेमारी की गई है और इस बार की कार्रवाई को सबसे बड़ी बरामदगी में से एक माना जा रहा है।
अधिकारियों का बयान
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि –
“गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। हालांकि मौके से कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन जांच तेज कर दी गई है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज
रामगढ़ में इस कार्रवाई की चर्चा तेज है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अवैध शराब कारोबार से समाज में अपराध बढ़ रहा है और युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। लोगों ने उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी छापेमारियां लगातार होनी चाहिए।
रामगढ़ में हुई इस बड़ी छापेमारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग सक्रिय है। हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार इस खेप के पीछे कौन लोग हैं और इन्हें कब तक पकड़ा जाएगा। जांच पूरी होने के बाद संभव है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हों और शराब तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश हो।